कार्ति चिदंबरम कोरोना से संक्रमित, होम क्वॉरंटाइन हुए
चेन्नई | तमिलनाड़ु से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के बेटे कार्ति ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं और चिकित्सकीय सलाहनुसार मैं होम क्वॉरंटाइन में हूं। मैं उन सभी से मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं।”
कार्ति चिदंबरम शिवगंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह उन राजनीतिक हस्तियों में से हैं जो हाल-फिलहाल में कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का ऐलान किया।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोविड-19 की चपेट में आए हैं और होम क्वॉरंटाइन में हैं।
आईएएनएस