मध्य प्रदेश के दमोह में मरीजों के परिजन उठा ले गए ऑक्सीजन के सिलेंडर
दमोह | मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है, आलम यह है कि मरीजों के परिजनों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची है। दमोह में तो मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचे तो मरीजों के परिजन सिलेंडर उठा ले गए।
दमोह के जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन आसानी से सुलभ नहीं हो पा रही है। मंगलवार की रात को जब ऑक्सीजन के सिलेंडर यहां पहुंचे तो मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन के लिए लूटमार शुरू कर दी। मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर उठा-उठाकर ले जाने लगे। कई लोग तो एक से ज्यादा तक सिलेंडर ले जाने की कोशिश में लगे रहे।
VIDEO CREDIT: ANURAG DWARY
In Damoh, soon after cylinders reached a hospital, people looted them for their family members. The local administration has said they have adequate #Oxygen supply they will identify those who looted the cylinders and file case against them pic.twitter.com/DCSI3PqgUc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 21, 2021
हालत यह हुई कि हालात को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा क्योंकि अस्पताल स्टॉफ ने जब लोगों को ऑक्सीजन के सिलेंडर ले जाने से रोका तो लोग भड़क उठे और स्थिति विवाद की बन गई। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाया तब कहीं जाकर मरीजों के कुछ परिजन ऑक्सीजन के सिलेंडर लौटाने को तैयार हुए।
आईएएनएस