अफगानिस्तान में तेज भूकंप से 150 से अधिक लोगों की मौत
काबुल | बुधवार तड़के पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 250 से अधिक घायल हो गए। कई सूत्रों के अनुसार इसकी जानकारी दी गई है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, 6.1 तीव्रता के भूकंप ने अफगानिस्तान के खोस्त से 44 किमी दक्षिण-पश्चिम को हिला कर रख दिया.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि भूकंप से क्षेत्र में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए और पूर्वी पक्तिका प्रांत में जमीन खिसक गई.
भूकंप के झटको से लोग सहम गए. वो इधर-उधर भागने लगे. अभी कितना नुकसान हुआ है इसका सही आकलन लगाना मुश्किल है. भूकंप आने से प्रभावित क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल है. बचाव कार्य शुरू किए जा चुके है.
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, भूकंप के झटके पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस किए गए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)