गोवा में 24 घंटों में कोविड के मामले और मौतों की संख्या ने रिकार्ड बनाया

0
456
Photo: IANS
The Hindi Post

पणजी | महामारी फैलने के बाद से राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक कोविड-19 मामले सामने आए। इसी अवधि के दौरान संक्रमित 26 लोगों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,160 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिससे गोवा में सक्रिय मामलों की संख्या 8,241 हो गई। अब तक 926 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

गोवा में महामारी फैलने के बाद से अब तक 69,312 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post