‘कांग्रेस में केवल गांधी परिवार के सदस्य ही बचेंगे, अन्य सभी चले जाएंगे’

The Hindi Post

गुवाहाटी | असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अंत में, पार्टी में केवल गांधी परिवार के सदस्य ही रहेंगे और अन्य सभी चले जाएंगे.”

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “आजाद ने आज जो कहा है वो ही मैंने 2015 में पार्टी छोड़ते समय कहा था.”

उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि राहुल गांधी एक अपरिपक्व, सनकी और अप्रत्याशित व्यक्ति हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की देखभाल नहीं कर रही हैं. वह केवल अपने बेटे (राहुल गांधी) को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. हालांकि, ये व्यर्थ की कवायद हैं.”

विज्ञापन
विज्ञापन

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता पार्टी के प्रति वफादार थे, वे एक-एक करके इसे छोड़ रहे हैं.

सरमा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली भाजपा के लिए मददगार है. राहुल गांधी भाजपा के लिए वरदान हैं. आजाद ने सही मुद्दों को उठाया हैं.”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, जिसमें प्राथमिक सदस्यता भी शामिल है.
उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राज्यसभा के पुन: नामांकन के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद से आजाद नाराज थे.

वह कांग्रेस के जी-23 समूह के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने पार्टी में व्यापक सुधारों की मांग की थी.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!