योगी सरकार के एक और मंत्री डॉ़ धर्मेश कोरोना पॉजिटिव

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री संक्रमण के शिकार हो गए हैं। आगरा छावनी के विधायक व प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ़ जी.एस. धर्मेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद बताया कि उन्हें हल्का सा बुखार था। अपना कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह आगरा के एक निजी अस्पताल में आइसोलेट हैं।

यूपी सरकार के अभी तक एक दर्जन से ज्यादा मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ़ धर्मेश के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण व होमगार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!