योगी के बयान “मतदाता चूके तो….” पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “मतदाता चूके तो यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी’ पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के वाईस प्रेजिडेंट उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, “…यूपी के मुकाबले जम्मू-कश्मीर में कम गरीबी, बेहतर मानव विकास सूचकांक, कम अपराध और बेहतर जीवनस्तर है. .. अगर कमी है तो सुशासन में और यह अस्थाई परिघटना है.”
उत्तर प्रदेश के मेरे मतदाता भाइयों एवं बहनों… pic.twitter.com/voB37uA3uV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
He should be so lucky. J&K has less poverty, better human development indices, less crime & generally better standards of living than U.P. What we lack is good governance over the last 3-4 years but that is a temporary phenomenon. https://t.co/uhGKvZxUrp
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 10, 2022
योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर यूपी चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग की पूर्व संध्या पर एक वीडियो सन्देश में मतदाताओं को गलती न करने की नसीहत दी थी. यह वीडियो संदेश ट्विटर पर 10 फरवरी को सुबह 3 बजे साझा किया गया था. इसका जवाब उमर ने उसी दिन दोपहर में दिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क