योगी के बयान “मतदाता चूके तो….” पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिया जवाब

The Hindi Post

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “मतदाता चूके तो यूपी को कश्मीर, बंगाल और केरल बनने में देर नहीं लगेगी’ पर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के वाईस प्रेजिडेंट उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है.

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, “…यूपी के मुकाबले जम्मू-कश्मीर में कम गरीबी, बेहतर मानव विकास सूचकांक, कम अपराध और बेहतर जीवनस्तर है. .. अगर कमी है तो सुशासन में और यह अस्थाई परिघटना है.”

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर यूपी चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग की पूर्व संध्या पर एक वीडियो सन्देश में मतदाताओं को गलती न करने की नसीहत दी थी. यह वीडियो संदेश ट्विटर पर 10 फरवरी को सुबह 3 बजे साझा किया गया था. इसका जवाब उमर ने उसी दिन दोपहर में दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!