पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बीच PM मोदी का पुराना वीडियो वायरल

File Photo

The Hindi Post

पाकिस्तान इन दिनों खाद्य संकट से जूझ रहा है. साथ ही पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के हालात है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…उसे (पाकिस्तान) कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने के लिए मैंने मजबूर कर दिया है.”

इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इरशाद भाटी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “जब दुश्मन ताने दे और सम्मान न दे तो इस तरह जीने से मर जाना अच्छा है.”

11 जनवरी को ट्वीट किया गया यह पुराना वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो को लाखों बार देखा गया है. वीडियो पर हजारो लाइक्स हुए है.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का यह वीडियो साल 2019 का है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!