ओला ड्राइवर ने महिला के सामने किया मास्टरबेट, पुलिस ने कहा जल्द करेंगे गिरफ्तार

0
451
प्रतीकात्मक फोटो
The Hindi Post

बेंगलुरू में एक महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में कहा कि ओला ड्राइवर ने उसके सामने मास्टरबेट किया जिससे उसको असुरक्षित महसूस हुआ। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने अपने आदेश में ड्राइवर को जल्द पकड़ने का आदेश दिया है।

ओला ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है और घटनाक्रम पर माफी मांगी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह कथित घटना एक नामी अंग्रेज़ी अख़बार की महिला पत्रकार के साथ घाटी है। उन्होंने लिखा कि जिस शहर को वो अपना घर कहती है वहां पर उन्होंने बहुत असुरक्षित महसूस किया। उन्होंने कहा कि वह काम खत्म करके ओला टैक्सी से घर थी तब ड्राइवर ने मास्टरबेट किया।

उन्होंने लिखा कि वह चिल्लाई और उन्होंने टैक्सी रुकवा दी। ड्राइवर रुक गया और वहां से भाग निकला। “पर मैं उस जगह खड़ी थी जहां सड़क पर काफी अंधेरा था और बहुत कम रोशनी थी। उन्होंने आगे लिखा कि दूसरी टैक्सी बुक करके अपने घर पहुंची।”

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने अपनी प्रतिक्रिया में इस घटना पर महिला पत्रकार से अफसोस ज़ाहिर किया और कहा कि उनकी कंप्लेंट नोट कर ली गई है और उस ड्राइवर को पकड़ने को एक टीम लग गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post