ओडिशा रेल हादसा: लाशों के बीच बेटे को ढूंढ़ता पिता, वीडियो हुआ वायरल, रोते हुए बोला – “मिलता नहीं है अभी तक…”
ओडिशा ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई है. इस दुखद घटना में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पिता अपने बेटे की लाश को ढूंढ रहा है. इस ह्रदय विदारक वीडियो में एक लाचार पिता लाशों के बीच अपने बेटे की तलाश कर रहा है.
इस दौरान, बूढ़ा पिता रोता जा रहा था. उसकी आंखो से आंसू बहना बंद नहीं हो रहे थे. यह शख्स कहता है कि उसको बेटा कही मिल नहीं रहा है. बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम रविंद्र शॉ है. वह अपने बेटे गोविंदा की तलाश कर रहा था.
पिता-पुत्र दोनों ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. बेटा लापता हो गया. वीडियो बना रहा शख्स पूछता है, “दादा किसे ढूंढ रहे है आप?”, पिता जवाब देता है, “हमारा लड़का है.”
वीडियो बनाने वाला शख्स फिर पूछता है, “लड़का कौन सा ट्रेन में था.” इस पर जवाब आता है, “कोरोमंडल एक्सप्रेस.”
इसके बाद, वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है, “मिला बेटा आपको?”, इस पर जवाब आता है, “मिलता नहीं है अभी तक…”
इस दौरान, बूढ़ा पिता रोता जाता है. उसकी आंखो के आंसू नहीं रुकते.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क