अश्लील जोक्स मामला : साइबर सेल ने समय रैना को दूसरी बार……………

The Hindi Post

मुंबई | समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के दिए अभद्र कमेंट्स को लेकर मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा. साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है.

समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है.

इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.

रणवीर इलाहाबादिया

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया है और उन्हें अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.

शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए अन्य लोगों को भी समन भेजेगी. इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं.

शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी. जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उन पर कार्रवाई की जाएगी. मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है. मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है. वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा.

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है.

इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था.

 

‘द रिबेल किड’ के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. अपूर्वा मुखीजा अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी. अपूर्वा को दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया था.

जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी (शो में जज बने थे) को भी तलब किया गया है जो इस शो में कभी न कभी आए हैं.

वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.

गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखीजा, समय रैना समेत मामलों से जुड़े अन्य लोगों को तलब किया है. मामले को लेकर गुवाहाटी पुलिस मुंबई पहुंची और जांच कर रही है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!