कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 के पार निकली, 24 घंटे में 315 लोग हुए ठीक

Photo | IANS

The Hindi Post

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में 628 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. देश में अब एक्टिव केसेस की संख्या 4,000 के आंकड़े को पार कर गई है.

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब 4,054 सक्रिय कोविड-19 मामले है, जबकि रविवार को यह संख्या 3,742 थी.

केरल में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में 128 नए सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. अन्य राज्य जहां सक्रिय मामले बढ़े उनमें कर्नाटक (73), महाराष्ट्र (50), राजस्थान (11), तमिलनाडु (9) और तेलंगाना (8) शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में, 315 लोग कोविड-19 से ठीक हुए है जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,71,860) हो गई.

रविवार को, भारत में एक दिन में 656 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार को 752 कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए थे.

देश में रविवार तक कुल 63 JN.1 सब-वेरिएंट (कोरोना का सब वेरिएंट) के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 34 मामले गोवा से, नौ महाराष्ट्र से, आठ कर्नाटक से, छह केरल से, चार तमिलनाडु से और दो तेलंगाना से थे.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी चिंता का कारण नहीं है और लोगों से नहीं घबराने की अपील की है. हालांकि, केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!