इन 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे एनएसजी कमांडो…

The Hindi Post

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं. सरकार ने निर्णय लिया हैं कि नौ वीआईपी लोगों की सुरक्षा की कमान अगले महीने से केंद्रीय सुरक्षा बल यानि सीआरपीएफ संभालेगी. यानि इन नेताओं की सुरक्षा में एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो तैनात नहीं रहेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को रिपोर्ट किया कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स को वीआईपी सिक्योरिटी ड्यूटी से हटाने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया हैं.

समाचार एजेंसी ने यह भी रिपोर्ट किया कि गृह मंत्रालय ने विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों की एक नई बटालियन को सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा विंग में शामिल करने की भी मंजूरी दे दी है. यह जवान हाल ही में संसद की सुरक्षा ड्यूटी से हटाए गए थे.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह भी रिपोर्ट किया कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो द्वारा संरक्षित ‘जेड प्लस’ श्रेणी के नौ वीआईपी लोगों – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, को अब सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा प्रदान किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, इन नौ वीआईपी में से दो को सीआरपीएफ द्वारा दिया जाने वाला उन्नत सुरक्षा संपर्क (एएसएल) प्रोटोकॉल भी प्रदान किया जाएगा. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!