टाटा नेक्सन ईवी कार में लगी आग, वीडियो हुआ वायरल, कंपनी ने कहा घटना की जांच कर रहे है

The Hindi Post

मुंबई/नई दिल्ली | मुंबई में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में आग लगने की घटना सामने आई है. भारत में इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की अपने तरह की यह पहली घटना है. टाटा मोटर्स ने कहा कि वो घटना की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात मुंबई के वसई वेस्ट (पंचवटी होटल के पास) में ईवी कार में आग लग गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस मामले को लेकर टाटा मोटर्स कंपनी ने एक बयान जारी किया और कहा, “इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.” कंपनी ने कहा कि यह घटना कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है.

कंपनी ने कहा कि जांच खत्म हो जाने के बाद वो इस घटना पर पूरी जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि, “हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। देशभर में हर महीने कम से कम 2,500-3,000 कारों की बिक्री हो रही है.

कंपनी अब तक 30,000 नेक्सन ईवी बेच चुकी है.

कंपनी ने कहा, “लगभग 4 सालों में 30,000 से अधिक ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) ने पूरे देश में 10 लाख किमी से अधिक की दूरी तय की है और इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस तरह की यह पहली घटना है.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!