बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ

इमेज क्रेडिट: आईएएनएस/IANS (फाइल)

The Hindi Post

मुंबई | आम आदमी को तेज झटका देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 884.50 रुपये होगी।

कोलकाता में कीमत चार मेट्रो शहरों में सबसे अधिक 911 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि चेन्नई और मुंबई में यह 900.5 रुपये और 884.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

15 दिनों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। पिछली बढ़ोतरी 18 अगस्त को 25 रुपये की हुई थी।

इसके अलावा, 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में भी 75 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे दिल्ली में कीमत 1,693 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण कई तिमाहियों से सरकार की आलोचना हो रही है।

एलपीजी की कीमतों में पिछली बढ़ोतरी के बाद, कांग्रेस ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि पिछले साल नवंबर से सरकार ने रसोई गैस की कीमत में 265 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है और मई 2020 से रसोई गैस पर कोई सब्सिडी नहीं दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!