सऊदी अरब ने पाकिस्तानी नागरिकों को सुनाया फरमान, कहा – “पहले यह सर्टिफिकेट लाओ तभी मिलेगी एंट्री नहीं तो….”
इस्लामाबाद | सऊदी अरब की यात्रा करने के इच्छुक पाकिस्तानी नागरिकों को अब इस शर्त को पूरा करना पड़ेगा. उन्हें पोलियो टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना होगा. अगर यह प्रमाणपत्र सऊदी अरब पहुंचने के बाद प्रस्तुत नहीं किया गया तो पाकिस्तानी नागरिकों को देश (सऊदी अरब) में एंट्री नहीं मिलेगी.
सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (जीएसीए) ने यह घोषणा की है. जीएसीए के अनुसार, इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को कठोर दंड और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
आपको बता दे कि पाकिस्तान में पोलियो वायरस के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. 2024 में इस अपंग कर देने वाली बीमारी के 68 मामले सामने आए थे. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश है जहां पोलियो की बीमारी का खात्मा नहीं हुआ है. पोलियो के उन्मूलन के लिए इन देशों को मेहनत करनी होगी.
Reported By: IANS, Written By: Hindi Post Web Desk