भारतीय क्रिकेटर ने घुटनों के बल चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां……., VIDEO
तिरुपति | भारतीय क्रिकेटर नीतिश कुमार रेड्डी ने अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने मैच में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय भगवान को दिया. ईश्वर के प्रति आभार जताने के लिए नीतिश श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और ईश्वर से आशीर्वाद लिया.
खास बात यह कि नीतिश घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचे. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो शेयर होने के बाद वायरल होने लगा. वीडियो में नीतिश रेड्डी को घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में चौथे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक (114 रन) लगाया था. हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज 1-3 से गंवा चुका है. लेकिन नीतीश ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाकर खूब वाहवाही बटोरी. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 44 ओवर में पांच विकेट भी चटकाए.
Indian cricketer Nitish Kumar Reddy reached Tirumala hill top on knees to have darshan of Lord Venkateswara.
Nitish a native or Vizag had recently performed well during the test series.#nitishkumarreddy #Tirumala pic.twitter.com/NusdMv3pLG
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) January 14, 2025
ऑस्ट्रेलिया से लौटने पर, नीतीश रेड्डी का विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ था. इस दौरान उनके पिता भी साथ थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क