नितीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा; महागठबंधन को छोड़ने पर क्या बोले JD(U) अध्यक्ष?
पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
राजभवन से इस्तीफा सौंप कर वापस आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई है.
नीतीश कुमार ने कहा, “मैं एक नया गठबंधन बनाऊंगा. पुराना गठबंधन अच्छी स्थिति में नहीं था. मैंने राज्य में सरकार को भंग कर दिया है। चीजें ठीक नहीं चल रही थी. बिहार सरकार की हालत खराब थी.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार चलाने में दिक्कत आ रही थी, परेशानी हो रही थी.
उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग और इधर उधर से भी सुनने को मिल रहा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.
उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी कहा कि एक नया गठबंधन बड़ी मेहनत कर बनाई गई थी लेकिन उसमें कोई काम नही हो रहा था.
आगे सरकार बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने सीधे कोई जवाब नही दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि लोग आएंगे तो पता चलेगा ही.
नीतीश कुमार का महागठबंधन से नाता तोड़ना विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की एकता के लिए भी बड़ा झटका है. I.N.D.I.A का गठन इस साल अप्रैल-मई में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए किया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस