मंच पर बेहोश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दे रहे थे चुनावी भाषण, सामने आया VIDEO
महाराष्ट्र के यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई.
भाषण देने के दौरान गडकरी को चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिरने लगे.
वीडियो में गडकरी को कुछ लोग पकड़ते दिखाई दे रहे हैं.
बताया गया है कि उनका इलाज जारी है और उनकी तबीयत स्थिर है.
Maharashtra, Yavatmal: During the campaign BJP leader Nitin Gadkari’s health deteriorated. Nitin Gadkari felt dizzy during his speech and fell on the stage. pic.twitter.com/8ndY2ByKtp
— IANS (@ians_india) April 24, 2024
नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां मतदान हो चुका है. वो अपनी पार्टी और सहयोगियों के लिए अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं.
अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के लिए नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.”
पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया। लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूँ। आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) April 24, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क