निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश कर तोड़ा इनका रिकॉर्ड

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया. ऐसा करने वाली वो देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं है.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मोरारजी देसाई ने साल 1959 से 1964 के बीच पांच पूर्ण बजट समेत एक अंतरिम बजट पेश किया था.

उनके नाम (मोरारजी देसाई) पर अब भी सबसे ज्यादा बजट भाषण पेश करने का रिकॉर्ड है. पूर्व वित्त मंत्री ने कुल दस बजट भाषण दिए थे. मोरारजी देसाई के बाद पी. चिदंबरम ने 9 और प्रणब मुखर्जी ने 8 बार बजट पेश किया था.

निर्मला सीतारमण पहली वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने सात बार लगातार बजट पेश किया है. इससे पहले उन्होंने इसी साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था. वो 47.65 लाख करोड़ रुपये का था.

बजट पर सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है. उन्होंने 1 फरवरी, 2020 को अब तक सबसे लंबा बजट भाषण दिया था. यह भाषण दो घंटे और 40 मिनट तक चला था.

निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है. भारत का लोकतंत्र मजबूत है और देश में महंगाई दर नियंत्रण में है. भारत में महंगाई दर 4 फीसदी है और भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से तरक्की कर रही है.

जानकारी के अनुसार, इस केंद्रीय बजट का लक्ष्य विकसित भारत के लिए एक रोडमैप तैयार करना है. इसके तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, टैक्स स्लैब में सुधार, नौकरी और कौशल सृजन और श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए उत्पादन वृद्धि शामिल है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!