उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन के खतरे और देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच योगी सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि क्रिसमस और नववर्ष पर ढेरों आयोजन होते है। ऐसे आयोजनों से कोविड के मामलो में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही ओमीक्रॉन के प्रसार का भी खतरा मंडरा रहा है।
गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के कारण प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का एलान किया था।
यूपी में रात 11 से सुबह 5 तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। यह निर्णय 25 दिसम्बर से लागू होगा। प्रदेश में इस दौरान लोगों को घर से निकलने की परमिशन नही होगी।
इसके अलावा, सार्वजनिक कार्यक्रमों शादी-विवाह आदि में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। आयोजनकर्ता को स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देनी होगी। शादी समारोह में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 31 नए मामले सामने आए थे। ओमिक्रोन के दो मामले भी प्रदेश में रिकॉर्ड हो चुके है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे