हिजबुल की मदद करने के आरोप में PDP नेता वाहिद पारा गिरफ्तार
नई दिल्ली/श्रीनगर | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के युवा प्रकोष्ठ (विंग) के प्रमुख वहीद पर्रा को गिरफ्तार किया। वहीद को हिजबुल मुजाहिदीन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पूर्व पुलिस उप-अधीक्षक दविंदर सिंह मामले में गिरफ्तार किया गया है। जांच से संबंधित दिल्ली में एक एनआईए अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “हमने गिरफ्तार आतंकवादी नवीद बाबू और एक अन्य प्रमुख आरोपी इरफान सफी मीर के साथ साजिश में हिजबुल मुजाहिदीन गतिविधियों का समर्थन करने के लिए पर्रा को गिरफ्तार किया है।”
उसे जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है। मामले के संबंध में सोमवार को पर्रा से आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी।
पर्रा ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में आगामी जिला विकास परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।
वह दक्षिण कश्मीर में पीडीपी के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेष रूप से कश्मीर के आतंक प्रभावित पुलवामा जिले में उसकी विशेष भूमिका रहती है।
आईएएनएस