न्यूजीलैंड: दूसरी लहर में 12 नए कोविड मामले दर्ज

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

वेलिंगटन | न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी की दूसरी और मजबूत लहर के बीच 12 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले ऑकलैंड फैमिली क्लस्टर से जुड़े थे। स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा, वैकाटो में भी कोविड-19 का एक संदिग्ध मामला था। यह व्यक्ति अभी भी एक अस्पताल में निगरानी में है।

ब्लूमफील्ड ने कहा कि न्यूजीलैंड में कुल 48 कोविड-19 मामले आए हैं, जिनमें से 30 ऑकलैंड क्लस्टर से जुड़े हैं। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,251 हो गई है।

ब्लूमफील्ड ने कहा कि क्लस्टर से जुड़े 38 लोग पहले से ही ऑकलैंड क्वारंटीन सुविधा में थे।

स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने कहा, “हमें ऑकलैंड के बाहर कोई भी कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने का सबूत नहीं मिला है।”

हिपकिन्स ने कहा है कि शुक्रवार के अंत तक सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का परीक्षण किया जाएगा।

मार्च के आखिर में न्यूजीलैंड एक महीने के नेशलन अलर्ट लेवल 4 लॉकडाउन में चला गया था और जून में उसने कोरोनावायरस से लड़ाई में शुरूआती सफलता मिलने की घोषणा की थी।

अब सरकार अलर्ट लेवल में बदलाव का निर्णय लेगी और लोगों को इसकी सूचना देगी।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!