नेपाल: 33 वर्षीय रुसी महिला ने प्लेन में ली थी सेल्फी, थोड़ी देर बाद फ्लाइट हुई क्रैश, सामने आई तस्वीर
रविवार को नेपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ. नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया. हादसे के समय, प्लेन में 72 लोग सवार थे. अब तक बचावकर्मियों को 68 शव मिल चुके है. इस घटना में पांच भारतीयों की भी जान चली गई. पांच में से चार भारतीय यूपी से थे.
इस विमान में कुल 15 विदेशी नागरिक सवार थे. जान गंवाने वालों में एक 33 वर्षीय रुसी महिला भी शामिल है. उनका नाम एलेना बंडूरो था और वो एक ट्रेवल ब्लॉगर थी.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 33 वर्षीय रूसी ट्रैवल ब्लॉगर, एलेना बंडूरो की पहचान नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के पीड़ितों में से एक के रूप में की गई है.
बंडूरो ने दुर्घटना से पहले विमान के अंदर से ही अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
उन्होंने इस सेल्फी के साथ कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था, “नेपाल जाओ” (Go To Nepal). शायद ही बंडूरो को यह जरा भी आभास हुआ होगा कि यह उनके जीवन की आखिरी सेल्फी होगी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क