सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को किया गया निर्वासित, फ्रांस का है नागरिक

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

काठमांडू | नेपाल सरकार ने शुक्रवार शाम को सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को जेल से रिहा होने के बाद फ्रांस भेज दिया. ‘बिकनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से मशहूर शोभराज (78) को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शुक्रवार दोपहर जेल से रिहा कर किया गया था. इसके बाद उसे फ्रांस रवाना कर दिया गया. नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था.

शुक्रवार शाम त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके निर्वासन के समय भारी सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित की गई थी. नेपाल के आप्रवासन विभाग ने कहा कि उसे अगले 10 वर्षों तक नेपाल नहीं लौटने की शर्त पर निर्वासित किया गया है.

सरकार ने उनके निर्वासन से पहले यात्रा दस्तावेज जारी किया क्योंकि उनके पास वैध पासपोर्ट नहीं था. शोभराज को कतर एयरलाइंस की उड़ान से रवाना किया गया. वो पहले दोहा (कतर) में रुकेगा और फिर बाद पेरिस पहुंचेगा.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!