नेशनल अवार्ड विनिंग कोरियोग्राफर जानी मास्टर गिरफ्तार, लगा यह गंभीर आरोप

The Hindi Post

हैदराबाद | हैदराबाद में सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर टॉलीवुड की एक जूनियर महिला कोरियोग्राफर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. गिरफ्तार करने के बाद साइबराबाद पुलिस शुक्रवार को एक अज्ञात स्थान पर जानी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि जानी मास्टर उर्फ ​​शेख जानी बाशा को गुरुवार को गोवा से गिरफ्तार कर पेश किया गया था. स्थानीय अदालत से ट्रांजिट वारंट हासिल करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद ले गई. पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर जानी मास्टर को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जानी मास्टर ने 2020 में मुंबई ट्रिप के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया था और किसी को न बताने की धमकी भी दी थी. साइबराबाद की रायदुर्गम पुलिस ने 15 सितंबर को जीरो एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद, नरसिंगी पुलिस स्टेशन में मामला ट्रांसफर कर दिया गया था.

आरोपी पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और हमले की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस उपायुक्त (राजेंद्र नगर जोन) चौ. श्रीनिवास ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज करने पर पता चला कि इस अपराध के समय वह नाबालिग थी इसलिए, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 5 (l) आर/डब्ल्यू 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता (जो अब 21 वर्ष की है) ने आरोप लगाया है कि कोरियोग्राफर ने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद सहित विभिन्न शहरों में कई मौकों पर उसका यौन उत्पीड़न किया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह 2017 में जानी मास्टर के संपर्क में आई थी और 2019 में उसकी सहायक बनी थी.

इस बीच, जानी मास्टर की पत्नी सुमालता ने दावा किया कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पति के करियर को बर्बाद करने की एक बड़ी साजिश रची गई है. सुमालता ने कहा कि अगर महिला कोरियोग्राफर सबूत दिखाएगी तो वह अपने पति को छोड़ देंगी. जानी मास्टर और सुमालता की शादी को 14 साल हो चुके हैं और उनका कोई बच्चा नहीं है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!