स्पाइसजेट विमान का ऑटो पायलट सिस्टम बीच हवा में हुआ खराब, वापस लौटना पड़ा एयरपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

विमानन कंपनी – स्पाइसजेट के एक विमान में बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी आ गई। इसके चलते, विमान को दिल्ली लौटना पड़ा। यह फ्लाइट दिल्ली से नासिक जा रही थी।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, स्पाइसजेट – बी737 फ्लाइट SG-8363 ने आज सुबह उड़ान भरी थी लेकिन बीच हवा में ऑटो पायलट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से फ्लाइट को दिल्ली वापस आना पड़ा।

दिल्ली पहुंचने पर फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान में तकनीकी दिक्कत आई हो और उसे इस तरह वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा हो। इससे पहले भी विमानों ने खराबी आने के मामले दर्ज किए गए है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!