“नरेंद्र मोदी के अंदर क्षमता नहीं है कि वो अडानी जी को गिरफ्तार कर सकें क्योंकि जिस दिन वह अडानी जी को अरेस्ट करेंगे ….” : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल, गौतम अडानी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की है. इसी पर राहुल गांधी ने गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है. राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है.
राहुल ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “नरेंद्र मोदी ने नारा दिया – एक हैं तो सेफ हैं. भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं. यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं.”
राहुल ने आगे कहा, “अमेरिका द्वारा जांच करके कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है. मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. हमारी मांग है कि गौतम अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और SEBI प्रमुख माधबी बुच को पद से हटाया जाना चाहिए और उनकी भी जांच होनी चाहिए.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं जनता से कहना चाहता हूं- आप नोट कीजिए – गौतम अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है. लेकिन न तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और न ही कोई जांच होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं.”
राहुल ने कहा कि सवाल यह है कि अडानी जेल के बाहर क्यों हैं? और जवाब यह है कि नरेंद्र मोदी, अडानी के कंट्रोल में हैं.
राहुल बोले, “नेता विपक्ष होने के कारण इस मुद्दे को उठाना मेरी जिम्मेदारी है. अडानी जी ने भ्रष्टाचार कर के हिंदुस्तान में संपत्ति हासिल की है. इसलिए हम JPC की मांग दोहराते रहेंगे. हम चाहते हैं कि अडानी को अरेस्ट किया जाए लेकिन हमें पता है कि उन्हें अरेस्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं. हम इनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे और आपको बताएंगे कि वे कौन से लोग हैं जिन्होंने हिंदुस्तान को हाईजैक किया हुआ है.”
नेता विपक्ष ने कहा कि अमेरिका में FBI ने जांच की है और उन्होंने बताया है कि अडानी हिंदुस्तान में हर रोज भ्रष्टाचार कर रहे हैं. “मैं कहना चाहता हूं कि जहां भी करप्शन है वहां जांच होनी चाहिए.
मगर जांच अडानी से शुरू होनी चाहिए. अडानी को अरेस्ट कीजिए, पूछताछ कीजिए और फिर जो भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है, उसे पकड़िए. मैं आपको बता रहा हूं कि इस जांच के आखिर में नरेंद्र मोदी का नाम आएगा और नरेंद्र मोदी के अंदर क्षमता नहीं है कि वो अडानी को गिरफ्तार कर सकें. क्योंकि जिस दिन अडानी को अरेस्ट किया गया उस दिन नरेंद्र मोदी भी फंसेंगे.”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि गौतम अडानी ने PM मोदी की मदद से बांग्लादेश में काम किया. इसी तरह श्रीलंका, केन्या में काम किया. यह एक पूरा पैटर्न है- जिसमें प्रधानमंत्री जहां कहीं भी जाते हैं वहां अडानी को बिजनेस दिलवाते हैं. सच्चाई एक दिन सामने आएगी क्योंकि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
बता दे कि यह मामला अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के लिए भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने को लेकर अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है. अभियोग में अडानी और अन्य पर भारत में अरबों डॉलर के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाने के आरोप हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क