अस्पताल में मौत के बाद मरीज की आंख हुई गायब, डॉक्टर ने कहा – ……
पटना | आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज में हुई घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन की दलील को बेतुका करार दिया.
नालंदा मेडिकल कॉलेज घटना पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए बेहद शर्मनाक है. इसमें मानव तस्करी के आरोप शामिल हैं. पीड़ित परिवार का दावा है कि मौत के बाद आंख निकाल ली गई जबकि प्रशासन बेतुके ढंग से कह रहा है कि चूहे इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं – ठीक वैसे ही जैसे पहले दावा किया गया था कि चूहे शराब पी गए. इस तरह तो ये तथाकथित चूहे सरकार भी गिरा सकते हैं. यह किस तरह का शासन है? बिहार में आखिर हो क्या रहा है?”
उन्होंने अराजकता का आरोप लगाते हुए आगे कहा, बिहार में अराजकता की स्थिति है. कोई कुछ भी बोल रहा है. जिंदा लोगों की तो छोड़िए जो मृत लोग हैं उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. इससे बड़ा संवेदनहीनता का मामला कुछ हो नहीं सकता है. बिहार की सरकार के लिए यह शर्म की बात है. अगर सरकार के अंदर थोड़ी भी शर्म बची है तो इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”
बता दे कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद उसकी आंख गायब मिली. 15 नवंबर को मरीज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. मरीज की आंख गायब होने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा किया था.
महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बाइडेन से पीएम मोदी की तुलना की. इस पर जब आरजेडी प्रवक्ता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने जो तुलना की है वह तुलना ठीक है और आज सभी लोग इस बात को कह भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर तानाशाही, हिटलरशाही है. इसी पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किया है.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच जंग है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk