शख्स कंधे पर बोरे में महिला की नग्न लाश लेकर इधर-उधर घूमता रहा, मौका मिलते ही लगाया ठिकाने, फैली सनसनी
मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने जमना नगर इलाके की गैस गोदाम वाली गली में नाले के पास बोरे से एक महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया. महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि महिला की उम्र 35 वर्ष के आसपास रही होगी.
महिला के शव मिलने से एरिया में सनसनी है. इस मामले की सबसे खास बात यह है कि जब पुलिस ने शव मिलने वाले स्थान के पास के CCTV खंगाले तो उसमें एक शख्स नजर आया. यह शख्स कंधे पर एक बोरा टांगे हुए क्षेत्र में घूमता देखा गया. यह व्यक्ति पुलिस को संदिग्ध लगा. इस शख्स ने बोरे को कई बार ठिकाने लगाने की कोशिश की. फिर उसने बोरे को जमना नगर इलाके की गैस गोदाम वाली गली में नाले के पास ठिकाने लगा दिया और वहां से चलता बना.
पुलिस को जब बोरा मिला और उसे खोला गया तो उसमें महिला की लाश नग्न हालत में मिली. लाश देखकर आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “शव खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में नाले के पास मिला हैं.”
एएसपी ने कहा, “महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.”
#Meerut : #मेरठ में अज्ञात महिला का #बोरे में #शव मिलने से हड़कंप, बोरे में शव फेंकता युवक CCTV में कैद@meerutpolice @adgzonemeerut pic.twitter.com/W4H3Dq0mdH
— city andolan (@city_andolan) February 12, 2023
उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या उसके किसी परिचित ने ही की है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसे बिना कपड़ों के बोरे में बंद कर यहां फेंका है.”
उन्होंने कहा, “पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं.”
अधिकारी ने कहा, “जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस