मेरे पिता जी सुबह ‘जय मोदी’ और शाम को ‘जय योगी’ बोलते है: कंगना रनौत

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

हिमाचल प्रदेश में जल्द ही चुनाव होने वाले है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए है. इस बीच हिमाचल की ही रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी खबरों में है. कंगना का एक बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही है कि ‘उनके पिता जी सुबह उठते ही जय मोदी और शाम के टाइम जय योगी जी’ ही बोलते है. दरअसल, कंगना एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में शिरकत कर रही थी जहां उन्होंने यह बात कही.

कंगना ने आगे कहा कि उनके पिता पूरी तरह कन्वर्ट (भाजपा से प्रेरित) हो चुके है.

उनसे सवाल किया गया कि आपका परिवार तो कांग्रेस का समर्थक रहा है, इस पर कंगना ने कहा कि वो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है और उनके पिता भी एक राजनीतिक है. “हम कांग्रेसी ही रहे है. हमारे सारे काम भी कांग्रेस के माध्यम से ही हुए है लेकिन 2014 में जब मोदी जी आए तो अचानक एक बड़ा बदलाव आया. मेरे पिता जी ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में और उनके द्वारा किए गए काम के बारे में बताया. और 2014 में ही हम लोग (कंगना का परिवार) ऑफिशियली कन्वर्ट हो गए.”

जब कंगना से कहा गया कि उनकी मां ने कहा था कि हमारा परिवार कांग्रेसी है तो अभिनेत्री ने यह कहते हुए जवाब दिया कि ऐसा नहीं है, मेरे पिता जी सुबह जय मोदी जी और शाम को जय योगी जी बोलते है. मेरे पिता जी पूरी तरह कन्वर्ट हो गए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!