गैर समुदाय की लड़की के संग भागा बेटा तो पड़ोसियों ने की माता-पिता की पीट-पीटकर हत्या

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

सीतापुर (यूपी) | उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक मुस्लिम दंपत्ति को उनके पड़ोसियों ने लाठी और सरिया से हमला कर मार डाला.

मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस का कहना है कि यह हत्या कथित तौर पर पीड़ित (मृतक) के बेटे और एक आरोपी की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का नतीजा थी.

हमले में दंपत्ति – अब्बास और उनकी पत्नी कमरुल निशा की मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी मौके से भाग निकले.

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कुछ साल पहले अब्बास का बेटा पड़ोस ने रहने वाले एक शख्स की लड़की के साथ भाग गया था. इस संबंध में मामला दर्ज कर अब्बास के बेटे को जेल भेज दिया गया था.

पुलिस ने कहा कि जब अब्बास का बेटा कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ, तो लड़की के परिवार के कुछ सदस्यों ने दंपति पर हमले की योजना बनाई.

चक्रेश मिश्रा ने कहा, ”ग्रामीणों के अनुसार, मृतक दंपत्ति के बेटे शौकत और रामपाल जायसवाल की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग था. शौकत ने साल 2020 में लड़की का अपहरण कर लिया था. उस वक्त लड़की नाबालिग थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया था. जून में उसने लड़की का दोबारा अपहरण कर उससे शादी कर ली.”

पुलिस का कहना है कि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो की तलाश जारी है.

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!