रिटायर्ड ADM (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) की हत्या, सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मचा

मौके पर मौजूद पुलिस (वीडियो से लिया गया)

The Hindi Post

यूपी के कासगंज में रिटायर्ड एडीएम का शव मिला हैं. उनकी हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोरहा स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस के मालिक थे. उनका शव गेस्ट हाउस में ही खून से लथपथ अवस्था में मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरु कर दी.

जानकारी के अनुसार, 70 साल के रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र प्रसाद कश्यप रिटायरमेंट के बाद पिछले कई सालों से अपने गांव में ही रह रहे थे. वह गांव के पास हाइवे के किनारे मीनाक्षी गेस्ट हाउस के नाम से शादी घर का संचालन करते थे. उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है. हत्या किसने की है और हत्या की वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हैं. पुलिस की जांच जारी हैं.

कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपने बयान में कहा, “कोतवाली कासगंज क्षेत्र में सूचना मिली कि एक 70 वर्षीय व्यक्ति जिनका नाम राजेंद्र कश्यप है उनका मृत अवस्था में शव पड़ा है. इस बात की सूचना पर सभी उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे. क्राइम सीन को घेर लिया गया हैं. बैधानिक कार्रवाई की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है. जांच में आगे जो भी डवलेपमेंट होंगे उसकी जानकारी दी जाएगी. मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो सकेगी. शरीर पर कुछ चोटें मिली है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!