मुंबई पुलिस ने एक्टर कमाल आर. खान (KRK) को किया गिरफ्तार, 2020 में किया था विवादित ट्वीट

The Hindi Post

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता कमाल आर. खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, को मलाड पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से 2020 के एक विवादास्पद ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मामला 2020 में दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 47 वर्षीय केआरके खान को ‘बिग बॉस 3’ में भी देखा गया था।

खान जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, उनको हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कई नामी लोगों के खिलाफ ट्वीट किए थे जिससे विवाद खड़ा हो गया था।

सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद युवा सेना के नेता राहुल कनाल ने केआरके के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, खान को मंगलवार दोपहर में बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कनाल ने कहा कि कमाल आर खान को अपमानजनक टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए जाना जाता है।

कनाल ने कहा, “ऐसा व्यवहार समाज के लिए अस्वीकार्य है और उन्हें पकड़कर मुंबई पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है।”

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले केआरके ने ‘सीताम’, ‘देशद्रोही’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और वर्तमान में ‘देशद्रोही-2’ का सीक्वल बना रहे हैं।

आईएएनएस

The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!