पायलट ने बॉयफ्रेंड से तंग आकर किया सुसाइड, नॉनवेज खाने से रोकता था, सड़क पर बेइज्जती की थी, WhatsApp पर कर दिया था ब्लॉक

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo) - Credit: EP

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई से दुखद खबर सामने आई है. यहां एयर इंडिया की पायलट ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. मृतका की पहचान सृष्टि तुली के रूप में हुई है. इस केस में सृष्टि के दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर सृष्टि को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

सृष्टि ने 25 नवंबर की रात अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया था. पुलिस ने सृष्टि के पिता की शिकायत के आधार पर आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है.

सृष्टि और आदित्य के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे. आदित्य की ओर से कथित तौर पर सृष्टि का लगातार मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा था. आदित्य ने सृष्टि पर अपने तरीके से जीवन जीने का दबाव डाला था जिससे वह परेशान हो गई थी. कभी शाकाहारी खाने का दबाव, कभी शॉपिंग के दौरान विवाद तो कभी नॉनवेज खाने को लेकर झगड़े हुए थे. आदित्य को नॉनवेज खाना पसंद नहीं था और नॉनवेज खाने पर उसने सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया था. ऐसे आरोप है.

सृष्टि के पिता ने बताया कि आदित्य के व्यवहार में लगातार बदलाव आ रहा था जो सृष्टि के लिए मानसिक रूप से बेहद कठिन था. एक बार गाड़ी में शॉपिंग के लिए हुए विवाद के दौरान कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद आदित्य ने गुस्से में आकर सृष्टि को बीच रास्ते में छोड़ दिया था और सृष्टि को अपनी सहेली की मदद से घर लौटना पड़ा था.

इसी बीच आदित्य की बहन की शादी तय हुई. बहन की शादी में जाने के लिए आदित्य ने इस कदर दबाव बनाया था कि दोनों में फिर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद आदित्य ने 12 दिनों तक सृष्टि को WhatsApp पर ब्लॉक कर के रखा था. इससे वह काफी परेशान हो गई थी.

25 नवंबर की रात को, सृष्टि ने आदित्य को फोन कर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. आदित्य ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी कि वह जल्दी लौटेगा, लेकिन जब वह सृष्टि के घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. चाभी वाले की मदद से जब आदित्य ने दरवाजा खोला तो सृष्टि का शव पंखे से लटका हुआ पाया.

सृष्टि ने अपनी जान लेने के लिए डेटा केबल का इस्तेमाल किया था. सृष्टि के पिता ने आदित्य पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इसी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

IANS

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!