अमिताभ बच्चन है अस्पताल में भर्ती

फाइल फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

81 वर्षीय अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती है. इंडियनएक्सप्रेस.कॉम पर प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शुक्रवार सुबह अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई.

अमिताभ को शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इंडियनएक्सप्रेस.कॉम की रिपोर्ट में डॉक्टरों (कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों) के हवाले से पुष्ट खबर प्रकाशित की गई है कि अमिताभ बच्चन की शुक्रवार तड़के (अस्पताल में) एंजियोप्लास्टी की गई.

हालांकि इस खबर पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

समाचार एजेंसी IANS ने भी रिपोर्ट किया कि अमिताभ बच्चन को कथित तौर पर मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.

IANS ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया, ”अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की गई है लेकिन अभी उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई पुष्ट अपडेट नहीं है.”

क्या होता है एंजियोप्लास्टी?

एंजियोप्लास्टी, जिसे बैलून एंजियोप्लास्टी भी कहा जाता है, एक न्यूनतम इनवेसिव एंडोवास्कुलर प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया को कर के संकुचित या अवरुद्ध धमनियों या नसों को चौड़ा किया जाता है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!