मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को ले जा रहा 300 वाहनों का काफिला, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

फोटो: सोशल मीडिया

The Hindi Post

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच में नहीं है. सोमवार सुबह उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. अब उनके पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 300 वाहनों का काफिला मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव सैफई (उत्तर प्रदेश) जा रहा है. यह काफिला यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आगे बढ़ रहा है.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है. वीडियो के अनुसार, सड़क किनारे खड़े लोग इस काफिले पर फूल बरसा रहे है.

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर तीन बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार, सैफई में होगा.

मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे. उनका देहांत 82 साल की उम्र में हुआ है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इस कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!