मुख्तार अंसारी के बेटों के घर पर चला बुलडोजर, दो मंजिला इमारत गिराई गई

The Hindi Post

अवैध मकानों/इमारतों को गिराने के क्रम में मऊ प्रशासन ने शुक्रवार शाम को मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम बने दो मंजिला मकान को गिरा दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्बास और उमर ने HC में रिट पिटीशन दाखिल कर ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी पर कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद, मऊ प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की.

मऊ जिले के जहांगीराबाद में स्थित इस मकान को अधिकारियों ने तुड़वा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मकान मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्बास और उमर अंसारी ने इस मकान को बनाने के लिए अनुमति नहीं ली थी. साथ ही इस मकान का नक्शा भी पास नहीं था.

सिटी मजिस्ट्रेट ने दो मंजिला मकान को गिराने का आदेश जारी किया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया.

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी पिछले तीन महीने से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जेल में बंद हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!