मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने जताई आशंका – कहा कही अतीक के हत्यारों का न हो जाए एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. विपक्षी दल, प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
इस बीच माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी का इस घटना पर बयान आया है. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधा हैं. अफजाल अंसारी ने पूछा कि शनिवार की घटना के बाद सिस्टम पर लोगों का विश्वास बना रहेगा?
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे तो यही सब होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए और सच सामने आने से पहले अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क