मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू गिरफ्तार, UP पुलिस ने रखा है एक लाख का इनाम

Photo: IANS

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. इस टीम ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सहयोगी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यह जानकारी दी.

डीजीपी ने कहा कि वालिया एक हिस्ट्रीशीटर है. वह हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली से संबंधित कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है. वालिया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में मोस्ट वांटेड था और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम था.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल के साथ 6 कारतूस, लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा, एक स्कोडा कार और दो वॉकी-टॉकी सेट भी बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में और एआईजी संदीप गोयल के सहयोग से पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया और वालिया को गिरफ्तार कर लिया.

बान ने कहा कि पुलिस टीमों ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!