MP के नए CM मोहन यादव ने संभाला कार्यभार, जारी किए ये आदेश

0
235
The Hindi Post

मध्य प्रदेश के नए CM मोहन यादव ने उनकी कैबिनेट द्वारा लिए गए कई अहम फैसलों के बारे में बुधवार को जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने अपने पहले आदेश में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने समेत कई अहम आदेश जारी किए.

मुख्यमंत्री का आदेश है कि धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे और खुले में मांस की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी.

CM के आदेश के मुताबिक अनियमित और अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों (तेज आवाज में लाउड स्पीकर/डीजे/संबोधन प्रणाली) के उपयोग पर ही प्रतिबंध है. नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि आदतन अपराधी की जमानत निरस्त की जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश सरकार राम मंदिर जाने वालों का स्वागत करेगी.

बता दें कि CM डॉ. मोहन यादव ने आज यानि बुधवार को ही कामकाज संभाल लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कार्यभार संभाला.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post