मध्य प्रदेश: अवैध खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, हत्या करवाने वाला रेत माफिया फरार

The Hindi Post

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलवा दिया. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने राज्य की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमला बोला है.

जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके अनुसार, शहडोल जिले में पटवारी प्रसन्न सिंह ने रेत माफिया को अवैध कार्य करने से रोका तो वह भड़क उठा और ट्रैक्टर से पटवारी को कुचल दिया. इससे प्रसन्न सिंह की मौत हो गई. ट्रैक्टर से कुचलने के बाद रेत माफिया मौके से फरार हो गया.

पटवारी शनिवार-रविवार की रात सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गए थे. इसी दौरान, इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने X पर लिखा, “शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है. यह पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस तरह से किसी सरकारी व्यक्ति को कुचल कर मार दिया हो. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है.”

उन्होंने आगे कहा मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!