मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती, VIDEO
भोपाल | मध्य पदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई. बाइक सवार 20 वर्षीय युवक के सिर में चोट आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना में बाइक सवार बाल-बाल बच गया.
यह हादसा मध्य प्रदेश के आगर-मालवा क्षेत्र के राजगढ़ जिले के जीरापुर में हुआ. घटना तब हुई जब बाइक सवार यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था.
दिग्विजय सिंह, जो अपनी कार की पिछली सीट पर बैठे थे तुरंत वाहन से बाहर निकले और बाइक सवार की ओर दौड़ पड़े. इसी दौरान कुछ राहगीर भी मौके पर जमा हो गए. घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के परौली निवासी रामबाबू के रूप में हुई है. रामबाबू मजदूरी का काम करता है. हादसे के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल ले जाया गया. उन्हें सिर में चोट आई है.
बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए, सिंह ने कहा कि पीड़ित को मामूली चोटें आई हैं और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने रामबाबू के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने के लिए अस्पताल का दौरा भी किया. रामबाबू की हालत स्थिर बताई जा रही है.
Senior Congress leader and former Chief Minister of #MadhyaPradesh Digvijay Singh’s vehicle hit a motorcyclist in Rajgarh, the condition of the injured youth is stable. pic.twitter.com/4ztbmPnglY
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 9, 2023
दिग्विजय सिंह ने कहा की हादसा अचानक कार के सामने आ जाने से हुआ है.
सिंह कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे. पुरोहित के गांव कोडक्या से राजगढ़ लौटते समय जीरापुर में सिंह की कार मोटरसाइकिल से टकरा गई. फॉर्च्यूनर कार के चालक गुना निवासी अख्तर खान को जीरापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस