दर्दनाक घटना: कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जले

झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की मौत

The Hindi Post

कानपुर देहात जिले (उत्तर प्रदेश) की मैथा तहसील के मडौली गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जिला प्रशासन ने मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. इस दौरान, एक महिला और उनकी बेटी की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी प्रमिला दीक्षित (44) और उनकी बेटी नेहा (19) के रूप में की है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर एक प्रशासनिक टीम पहुंची थी. इस दौरान, विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. घर के सदस्यों विशेषकर महिलाओं ने खुद को आग लगा लेने की धमकी दी. विरोध करने के दौरान, महिला और उनकी बेटी ने खुद को कथित तौर पर झोपड़ी में बंद कर लिया. कुछ देर बाद झोपड़ी के अंदर आग लग गई, जिससे महिला और उनकी बेटी जिंदा जल गई.

बाद में, प्रमिला के पति कृष्ण गोपाल और उनके बेटे शिवम ने प्रशासनिक अधिकारियों पर घर में आग लगाकर महिलाओं की हत्या करने का आरोप लगाया.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

कानपुर के डिविज़नल कमिश्नर राजशेखर, एडीजी कानपुर जोन, आलोक सिंह व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई व निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और शांत कराया. गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

कृष्ण गोपाल ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव के प्रभावशाली लोगों से मिलीभगत कर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी. उन्होंने आरोप लगाया, “हम तो बच निकलने में सफल रहे, लेकिन मेरी पत्नी और बेटी फंस गई और जिंदा जल गई.”

वहीं एसपी ने कहा कि दोपहर में एसडीएम पुलिस बल के साथ गांव में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गए थे. इसी दौरान एक महिला और उनकी बेटी ने कुछ देर विरोध करने के बाद खुद को झोपड़ी में बंद कर लिया और बाद में आग लगा ली. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे और मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेखपाल जिसके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई है उसे भी चोटें आई हैं और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

एसपी ने कहा कि “सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!