देश के अधिकांश राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी, यहां दिन का तापमान दर्ज हुआ 50 डिग्री सेल्सियस
देश के अधिकांश राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. सबसे ज्यादा हाल खराब है राजस्थान के फलौदी के जहां शनिवार को दिन का तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने ANI को बताया कि राजस्थान में इस गर्मी के मौसम में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 50 डिग्री फलौदी में दर्ज किया गया. अगले 2-3 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि 28-29 मई से तापमान में करीब 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.
फिलहाल भीषण गर्मी से चलते, लोग दिन के समय घर के बाहर नहीं निकल रहे है. डॉक्टरों की भी लोगों को सलाह है कि दोपहर के समय घर पर ही रहे और बेहद जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क