मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा सैफई, मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

The Hindi Post

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वो 82 साल के थे.

वह पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. इस कारण से वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह 8:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर को सैफई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. हर कोई उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंच कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. इस तस्वीर में योगी, अखिलेश के करीब खड़े दिख रहे है.

बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई पहुंच कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही कई बड़े राजनीतिक लोग मंगलवार को सैफई पहुंच सकते है.

 हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post
error: Content is protected !!