बंदर ने 1 लाख रुपए “लूटे” और पेड़ पर चढ़ गया, फिर…
रामपुर (यूपी) । यूपी के शाहाबाद में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को रजिस्ट्री कार्यालय आए एक व्यक्ति से बंदर बैग लेकर भाग गया. काफी कोशिशों के बाद बंदर ने एक लाख रुपये से भरा बैग वापस किया.
जानकारी के अनुसार, शराफत हुसैन किसी काम से रजिस्ट्री कार्यालय आए थे. वह कुछ दूरी पर बैठकर काम कर रहे थे. तभी एक बंदर वहां आया और उनकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया. इसके बाद बंदर मोटरसाइकिल में रखे एक बैग को उठाकर भाग निकला.
बैग में एक लाख रुपये थे. जब हुसैन को एहसास हुआ कि उनका बैग गायब है तो वह घबरा गए.
बंदर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया था. मौके पर जुटी भीड़ ने बंदर से बैग लेने की बहुत कोशिश की. कुछ समय बाद बंदर से बैग लेने में कामयाबी हासिल हुई और हुसैन को अपने पैसे वापस मिल गए.
जिला प्रशासन ने कहा कि शाहाबाद में बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए इनको पकड़ने के लिए एक टीम लगाई जाएगी.
शाहाबाद के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बंदरों के आतंक से निपटने के लिए तहसील स्तर पर बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)