लाइव परफॉर्मेंस देते समय गायक केके ने कहा था, “हाय मर जाऊँ यहीं पे..” और थोड़ी देर बाद यह बात हो गई सच, देखे वीडियो
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक केके के अचानक हुए निधन से हर कोई स्तब्ध है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है कि केके अब इस दुनिया में नहीं है। बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने केके को अपनी श्रद्धांजलि दी। उनके फैंस भी उनको श्रद्धांजलि दे रहे है।
केके कोलकाता में एक कॉलेज में लाइव कंसर्ट करने पहुंचे हुए थे। इस लाइव कंसर्ट के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ने की बात सामने आ रही है। कंसर्ट पूरा करके केके अपने होटल के कमरे में लौट आए लेकिन उनकी तबियत और खराब हो गई। उनको तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्य घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर केके के कंसर्ट से संबंधित कई विडियोज वायरल हो रहे है। एक वीडियो में केके को बार बार पसीना पोंछते हुए देखा जा सकता है। फिर वह पानी पीते नजर आते है। हालांकि केके ने अपना कार्यक्रम जारी रखा और उसको पूरा करके की अपने होटल वापस लौटे।
एक अन्य वीडियो में केके को यह कहते हुए देखा और सुना जा सकता है कि “हाय मर जाऊँ यहीं पे..”। यह बात उन्होंने प्यार से अपने फैंस को कही थी। तब उनको भी नहीं पता होगा कि यह बात सच हो जाएगी। यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गायक अंकित तिवारी ने भी शेयर किया है। आप भी देखे इस वीडियो को –
He said “mai mar jaau yahin pe” and the shitty thing happened there. Can’t believe this
Om shanti #kk #KKLIVE #kk #KKsinger #RIPKK #RIPKK #RIPLegend pic.twitter.com/PtcGW7IF9A— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) June 1, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क