मोहाली वायरल वीडियो मामला: पुलिस का दावा, छात्रा ने अपना वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा था, किसी और का नहीं

एसएसपी मोहाली विवेक सोनी मीडिया से बात करते हुए

The Hindi Post

मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया है कि आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना अश्लील वीडियो किसी पुरुष दोस्त को भेजा था।

मोहाली के SSP विवेकशील सोनी के अनुसार, “अब तक की हमारी इन्वेस्टिगेशन में यह बात सामने आई है कि जो वीडियो है वो आरोपी लड़की का अपना है। किसी और का कोई वीडियो नहीं है। न ही इस स्टूडेंट ने किसी और की कोई वीडियो बनाई है। इसके अलावा, फोन (आरोपी लड़की का) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को पहले ही हम अपनी कस्टडी में ले चुके है और इनको आज ही फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन के लिए भिजवाया जा रहा है। जो अब तक की जांच हुई है उसमें यह साफ है वीडियो उस लड़की का अपना है और किसी और का कोई वीडियो नहीं है।”

दरअसल, मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार को उस समय मोहाल तनावपूर्ण हो गया जब निजी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने साथी छात्राओं का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके उसे अपने एक पुरुष मित्र को भेज दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, लड़के ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिए जो वायरल हो गया। जब इसका पता विश्वविद्यालय की छात्राओं को लगा तो हड़कंप मच गया और खूब हंगामा हुआ।

अब यह मामला सामने आने के बाद, पंजाब सरकार हरकत में आ गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके कहा, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ…हमारी बेटियां हमारी शान हैं…घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं..जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे… मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं…मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें…”

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,  “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।”


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!