पीयूष जैन मामले में पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना
कानपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीयूष जैन प्रकरण का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अब जब एक के बाद एक नकदी से भरे सूटकेस बाहर आ रहे हैं, तो क्या वे इसका श्रेय भी लेंगे? उन्होंने भ्रष्टाचार का ‘इत्र’ फैलाया है।”
उनके द्वारा दिया गया ‘इत्र’ का संदर्भ ‘समाजवादी इत्र’ से जुड़ा है, जिसका हाल ही में शुभारंभ किया गया था। इसे इत्र निर्माता पम्पी जैन द्वारा पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब सच्चाई जानती है और हर घटना को बहुत बारीकी से देख रही है।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा के लिए एबीसीडी का मतलब है- ‘ए’ का मतलब अपराध, ‘बी’ का मतलब भाई-भतीजा, ‘सी’ का मतलब करप्शन (भ्रष्टाचार) और ‘डी’ का मतलब दंगा है।
उन्होंने हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी ने इस एबीसीडी का सफाया कर दिया है। जब पीयूष जैन पर छापा मारा गया था, तो वह अखिलेश यादव थे, जो असहज महसूस कर रहे थे। यह पैसा किसका है?”
आईएएनएस